दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में मां-बाप और बड़े भाई की हत्या के आरोपी सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसका शव राजपुर के तालाब से बरामद किया। सिद्धार्थ पर अपने परिवार की हत्या का आरोप था जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले में दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि अभी तक आत्महत्या से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। अभी पुलिस जांच कर रही है।
दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की धारदार हथियार व ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को परिजन नशे की लत छोड़ने व काम करने के लिए बोलते थे। इतनी सी बात पर नाराज होकर उसने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 50 वर्षीय प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ मैदानगढ़ी थानाक्षेत्र के खरक रिवाड़ा गांव में रहते थे। परिवार में उनकी 45 वर्षीय पत्नी रजनी, बड़ा बेटा रितिक और छोटा बेटा सिद्धार्थ है।
पुलिस को शाम को सूचना मिली कि खरक गांव स्थित मकान संख्या 155 में कई लोगों की हत्या कर दी गईकॉल करने वाले ने ये भी बताया कि यहां किसी युवक ने हाथ की नस काट ली है। घर के अंदर से बाहर गली में खून बह रहा है।