निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने अपनी मनमोहक कहानी और भावपूर्ण गानों से ऑडियंस का दिल जीत लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म में लीड रोल निभाया था। विशेष रूप से अनीत ने वाणी बत्रा के किरदार से खूब प्रभावित किया।वहीं बीते दिनों खबर आई कि इस मूवी में एक टीवी एक्ट्रेस को कास्ट किया जाना था।
। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet padda) ने फिल्म सैयारा (Saiyaara) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई और दर्शकों ने दोनों न्यूकमर्स की खूब तारीफ की। अनीत और अहान की ये डेब्यू फिल्म थी और अपनी परफॉर्मेंस के बाद से दोनों रातोंरात स्टार बन गए।