logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले ज़ेलेंस्की का अल्टीमेटम , कहा- ‘हमारे बिना कोई डील नहीं

 

यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एकतरफा शांति समझौते से इनकार कर दिया है। जर्मन चांसलर फ्रीड्रिख मर्ज ने यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल समिट में रूस के प्रभाव की आशंका जताई। जेलेंस्की ने अलास्का में होने वाली वार्ता के लिए पांच साझा सिद्धांत तय किए जिसमें युद्धविराम और सुरक्षा गारंटी पर जोर दिया गया।यूक्रेन के मसले पर कोई एकतरफा सौदा नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में मुलाकात करेंगे। इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जलेंस्की और ईयू के नेता ने एकतरफा शांति समझौते से साफ इनकार कर दिया है।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, जर्मन चांसलर फ्रीड्रिख मर्ज ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक वर्चुअल समिट की, जिसमें यह डर जताया गया कि रूस ट्रंप को अपने हक में शर्तें मनवाने के लिए प्रभावित कर सकता है।

Admin

footer
Top