18 अगस्त को मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने मिस इंडिया यूनिवर्स (Miss Universe India 2025) का खिताब अपने नाम कर लिया। यह प्रतियोगिता राजस्थान में आयोजित की गई थी जिसमें पूर्व विजेता रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज मनिका के सिर सजाया। आइए जानते हैं कौन हैं मनिका विश्वकर्मा।
मनिका (Manika Vishwakarma) को यह ताज पिछली वर्ष की विजेता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने पहनाया। अब मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आइए जानते हैं कौन हैं मनिका विश्वाकर्मा और इनके जीवन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ, लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रहती हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। मनिका ने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की।
इस साल 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित होने वाली है। यह 21 नवंबर को इंपैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजिक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में दुनिया को उसकी नई मिस यूनिवर्स मिलेगी, जिसे पिछले साल मिस यूनिर्वस का खिताब जीतने वाली विक्टोरिया केजर थेलविग अपने हाथों से ताज पहनाएंगी।