मुजफ्फरपुर में एक पिता ने अपनी तीन छोटी बेटियों को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। बच्चियों ने बाल कल्याण समिति को बताया कि उनके पिता ने उन्हें वहीं इंतजार करने को कहा था। समिति ने पिता के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की पर बात नहीं हो पाई। बच्चियों को बाद में एक विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में भेज दिया गया। पापा हमलोगों को स्टेशन पर बैठा कर बोले, यहीं पर बैठो, कहीं नहीं जाना। उन्होंने कागज पर मोबाइल नंबर लिखकर जेब में रख दिया, बोले जब पुलिस अंकल आएंगे तो उन्हें मां से बात करा देना...।
पिता द्वारा ठुकराई गईं तीन मासूम बच्चियों ने रो-रो कर जिला बाल कल्याण समिति के सामने ये बातें कहीं। उनकी जेब से मिले मोबाइल नंबर पर जब कॉल किया गया तो एक महिला ने रिसीव जरूर किया, लेकिन बात शुरू होते ही काट दिया।
कई बार कोशिश के बाद भी उस नंबर पर जिला बाल कल्याण समिति की बात नहीं हो सकी। समिति अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा, सदस्य मो. सफदर अली व प्रतिभा रानी ने तीनों मासूम बच्चियों को खबरा स्थित विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान भेज दिया।