छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए एक बड़े आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान बलिदान हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। यह धमाका इंद्रावती नेशनल पार्क के पास हुआ जहां नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) प्लांट किया था। सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी तभी यह दुखद घटना घटी।। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा IED ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान बलिदान हो गया और तीन जवान घायल हैं। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह IED नक्सलियों ने प्लांट की थी, जिसके कारण इलाके में धमाका हुआ।
अधिकारी के अनुसार, DRG और राज्य पुलिस की एक टीम ने मिलकर रविवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों ने रास्ते में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईस (IED) प्लांट किया था। जब सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची, तो तेज बम धमाका हुआ, जिसमें जवान बलिदान हो गया।