गठिया (Arthritis) के कारण जोड़ों में काफी तेज दर्द, सूजन और अकड़न की समस्या हो जाती है। इसके कारण रोजमर्रा के छोटे-मोटे काम करना भी मुश्किल लगने लगता है। हालांकि, गठिया को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसे मैनेज जरूर कर सकते हैं। दवाइयों के साथ-साथ कुछ योगासन (Yoga for Arthritis) भी गठिया के दर्द को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। दरअसल, नियमित रूप से योग करने से जोड़ों की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है, ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, मांसपेशियां मजबूत होती हैं और दर्द से राहत मिलती है। इसलिए गठिया के मरीजों के लिए योग (Yoga Poses for Arthritis Pain Relief) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानें गठिया के दर्द को कम करने के लिए 5 आसान योगासन।
ताड़ासन (Mountain Pose)
ताड़ासन बेहद आसान योगासन है, जो शरीर के बैलेंस और पोश्चर को सुधारने में मदद करता है। यह आसन पैरों और रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है, जिससे गठिया के दर्द में आराम मिलता है। इसे रोज करने से जोड़ों का दर्द कम होता है और बॉडी की स्ट्रेचिंग भी होती है।