logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

एक फिल्म के बाद O.P. Nayyar ने कभी नहीं किया Lata Mangeshkar के साथ काम, इस बात से चिढ़ गए थे संगीतकार

सिनेमा के पुराने दौर में कई ऐसे सिंगर और म्यूजिक कंपोजर आएं जिनके गाने आज भी कहीं बजे तो कानों को सुकून ही देते हैं। इन्हीं में से एक नाम है इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड संगीतकार ओमकार प्रसाद नैयर जिन्हें इंडस्ट्री में ओ.पी. नैयर के नाम से जाना जाता हैं। 16 जनवरी को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ा मशहूर किस्सा

  1. 17 साल की उम्र में ओ पी नैयर ने रखा था म्यूजिक की दुनिया में कदम
  2. इस कारण नैयर ने एक फिल्म के बाद लता मंगेशकर संग नहीं किया काम
  3. हिंदी सिनेमा के सबसे अधिक फीस लेने को क्यों बेचना पड़ा था अपना घर?वह संगीतकार जिसे भले ही संगीत की विधिवत शिक्षा नहीं मिली, मगर एक समय अपने हुनर के बलबूते सबसे अधिक फीस मिली। हर धुन में एक खास किस्म का स्वर देने वाले ओ.पी. नैयर के गीत तो कई सुने गए हैं, मगर उनसे जुड़े कुछ किस्से आज भी अनकहे हैं। उनकी जन्मतिथि (16 जनवरी) पर जानिए उनसे जुड़ा ये खास किस्सा:

    17 साल की कम उम्र में म्यूजिक की दुनिया में रखा था 

    ओंकार प्रसाद नैयर, जिन्हें ओ.पी. नैयर के नाम से जाना गया, एक ऐसे संगीतकार रहे, जिन्होंने शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा नहीं प्राप्त की थी, लेकिन जब वो किसी गीत के लिए संगीत तैयार करते थे तो उसमें रागों का उपयोग इतनी खूबसूरती से करते थे कि पारखियों को इस बात का अनुमान नहीं होता था कि उन्होंने रागों की व्यवस्थित शिक्षा ग्रहण नहीं की।

     

Admin

footer
Top