logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को मिला पहला करोड़पति, कंटेस्टेंट ने दिया 7 करोड़ के सवाल का जवाब?

Kaun Banega Crorepati Season 17 अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत एक सप्ताह पहले हुई है। अब 17वें सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल गया है जिसने बिग बी के 7 करोड़ के सवाल का जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि वह कौन हैKaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो माना जाता है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस क्विज शो का 17वां सीजन पिछले हफ्ते शुरू हुआ है। अब दूसरे सप्ताह में ही केबीसी 17 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है, जिसने बिग बी के 7 करोड़ के बड़े सवाल का जवाब दिया है। 

इस शख्स ने ये कारनामा करके इतिहास रच दिया है और कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का रोमांच और अधिक बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कि कौन से कंटेस्टेंट ने केबीसी 7 में करोड़ का जैकपॉट अपने नाम किया है। बीते 11 अगस्त को कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का आगाज किया गया। पिछले वीक के आखिरी एपिसोड में उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने अमिताभ बच्चन के इस रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली। हॉट सीट बैठकर आदित्य ने शानदार खेल खेला है और इतिहास रच दिया है। दरअसल हाल ही में सोनी टीवी के एक्स हैंडल पर केबीसी 17 के इस एपिसोड का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।

Admin

footer
Top