आयशा जुल्का हिंदी सिनेमा की उन दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने 90s के दौर एक से बढ़कर एक फिल्म के जरिए दर्शकों का दिल जीता। अपनी कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती के दम पर आयशा हर किसी की फेवरेट मानी जाती थीं। लेकिन अब समय के साथ-साथ उनकी काया पूरी तरह से पलट गई है और एक्ट्रेस लुक देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
आइए आयशा जुल्का की कुछ लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि अब 90s की ये अप्सरा कैसी दिखती है।
आयशा जुल्का का बदला लुकएक समय हुआ करता था, जब आयशा जुल्का का नाम हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हुआ करता था। 90s के दौर में वह हिट फिल्मों की गारंटी मानी जाती थीं, यही कारण था जो हर फिल्ममेकर्स के लिए बतौर एक्ट्रेस वह पहली पसंद थीं। लेकिन अब वक्त बदल गया है और साथ ही आयशा का लुक भी पूरी तरह से चेंज हो गया है। उम्र के पड़ाव में आगे बढ़ने के साथ वह आयशा जुल्का का चार्म थोड़ा सा कम हो गया। लुक में काफी बदलाव आया है, लेकिन उनकी सादगी का अंदाज बिल्कुल पुराने समय की तरह है।